एंजेल चकमा हत्याकांड: सीएम ने पीड़ित के पिता से की बात, आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा
रैबार डेस्क: राजधानी देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के बाद से मृतक के लिए देशभर से न्याय की आवाज उठ रही है। इस मामले में 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक छात्र के पिता से दूरभास पर बात की और आरोपियों को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
9 दिसंबर को देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा पर नस्लभेदी टिप्पणियों के बाद जानलेवा हमला किया गया था। जिसके बाद 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई थी। इस मामले ने देशभर में तूल पकड़ा है। एंजेल को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चल रहा है। मृतक छात्र का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को त्रिपुरा में कर दिया गया था।
इस मामले पर आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने का आश्वासन दिया। सीएम ने एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बातचीत कर बेटे की निर्मम हत्या पर गहरा शोक व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी दोषियों को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। सीएम ने कहा कि इस मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। जबकि एक अन्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है, ईनाम घोषित करते हुए उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। परिवार की सहायता के लिए वो त्रिपुरा के मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे, साथ ही उत्तराखंड सरकार भी परिवार की हर संभव सहायता करेगी।
