रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि में भारी हंगामा, स्थानीय लोगों ने तोड़ा स्टेडियम का गेट, डोली के साथ हजारों ने किया मैदान में प्रवेश
रैबार डेस्क: रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में गुरुवार को स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच तनातनी का माहौल हो गया। मकर संक्रांति के पावन पर्व पर केदारनाथ हाईवे पर अगस्तमुनि में अगस्त्य ऋषि की डोली ने जमकर तांडव मचाया। मुनि महाराज की डोली को मंदिर से रवाना होकर अगस्त्यमुनि मैदान में अपने गद्दीस्थल तक जाना था, लेकिन मैदान पर खेल विभाग दज्वारा गेट लगाए जाने के कारण डोली भीतर प्रवेश नही कर पाई। काफी देर तक स्थानीय लोगों और प्रशासन की टीम के बीच रस्साकस्सी चलती रही। स्थानीय लोगों ने गेट का ऊपरी हिस्सा तोड़ डाला, तब जाकर डजोली भीतर प्रवेश कर पाई।
दरअसल मकर संक्रांति के पावन अवसर पर केदारनाथ हाईवे पर स्थित अगस्त्यमुनि में अगस्त्य ऋषि की डोली के साथ सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। डोली को मंदिर से रवाना होकर अगस्त्यमुनि मैदान स्थित गद्दीस्थल जाना था। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु वहां पर डोली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन मैदान का गेट ऊपर से बंद होने (आर्क होने) के कारण डोली अंदर प्रवेश नहीं कर पा रही है। इस पर लोगों ने गेट के ऊपर बने आर्क को स्वयं ही तोड़ना शुरू कर दिया, जिसको लेकर उनकी प्रशासन के साथ झड़प हुई। प्रशासन की तरफ से तोड़फोड़ की इस कार्रवाई को रोकने की कोशिश की जा रही है। लोगों का कहना है कि यह उनकी आस्था का मामला है, लेकिन सरकार की तरफ से उनकी बात नहीं सुनी जा रही है।
डोली समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि 15 साल बाद अगस्त्य ऋषि की डोली यात्रा का आयोजन किया गया है। इसको लेकर प्रशासन को पहले से ही सूचना दी गई थी, लेकिन प्रशासन ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। सरकार अगस्त्यमुनि मैदान में स्टेडियम बना रहा है, स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे है। उनका कहना है कि यह भूमि अगस्त्य ऋषि के मंदिर की है और प्रशासन अवैध रूप से यहां पर निर्माण कर रहा है। बुधवार 14 जनवरी को भी डोली यहां पहुंची थी, लेकिन गेट की वजह से डोली अंदर नहीं जा सकी। मैदान में गेट लगा होने के कारण डोली नाराज होकर लौट गई। लोग डोली को मनाने के लिए जुटे, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बाद में नाराज होकर डोली वापस मंदिर में लौट गई। आज गेट तोड़ने के बाद हजारों की संख्या में भक्तों ने भी मैदान में प्रवेश किया और मुनि महाराज की जय के नारे लगाए। इसके बाद 3 घंटे से बंद केदारनाथ हाईवे पर लगा जाम भी खुल गया।
