उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं शुरू, 2.23 लाख परीक्षार्थी हो रहे शामिल, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रैबार डेस्क: उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हो गई हैं। बोर्ड परीक्षाएं 11 मार्च तक चलेंगी। इस बार परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए धारा 163 लागू की गई है। साथ ही 100 मीटर की परिधि में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दो लाख से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
इस साल कुल 2 लाख 23 हजार 387 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें 10वीं के 1,13,688 और 12वीं के 1,09,699 छात्र पंजीकृत हैं। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन 12वीं कक्षा के हिंदी विषय व कृषि विषय की परीक्षा आयोजित की जा रही है। शनिवार से 10 वीं की हिंदी की परीक्षा भी शुरू हो जाएगी।परीक्षा का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा केंद्रों में सभी परीक्षार्थी समय से पहुंच रहे हैं। परीक्षा के लिए छात्रों में उत्साह है।
बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रदेश भर में कुल 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र शामिल हैं। इसके अलावा, 49 एकल केंद्र और 1,196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षाओं को नकल मुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 लागू की गई है। परीक्षा केंद्रों के समीप लाउडस्पीकर, डी.जे. या किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।