2025-09-12

देहरादून से दिल्ली जा रही बारातियों से भरी बस का ब्रेक फेल, डिवाइडर से टकराई, 12 घायल

रैबार डेस्क : उत्तराखंड में आए दिन सड़क हादसों कादुखध मंजर जारी है। नवंबर महीने में प्रदेश में कई दर्दनाक सड़क हादसे हो चुके हैं जिसमें दर्जनों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को डोईवाला के पास बारात की एक बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया जिससे वह डिवाइडर से जा चकराई। हादसे में 12 लोगों को चोटें आई हैं।

कोतवाली डोईवाला को सुबह सूचना मिली कि लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास मणिमाई मंदिर से पहले एक प्राइवेट बस संख्या UP15CT-8271 का एक्सीडेंट हो गया है। बस में कई यात्री सवार हैं, कुछ को चोटें भी आई हैं। सूचना पर तत्काल कोतवाली डोईवाला से बचाव और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस बल रवाना किया गया। और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

ये बस दिल्ली से बारात लेकर देहरादून आई थी। गुरुवार सुबह वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद बस में 30 बाराती वापस संगम विहार दिल्ली लौट रहे थे। डोईवाला टोल प्लाजा मनी माई मंदिर के पास बस जैसे ही पहुंची, कुछ तकनीकी खराबी से बस के ब्रेक फेल हो गए। जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सामने का कांच चकनाचूर हो गया। दुर्घटना में बस में सवार एक महिला मंजू (उम्र 44 वर्ष) को गंभीर चोट आई है जबकि 11 अन्य को मामूली चोटें आई हैं। घायलों का उपचार डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है

घायलों की सूची:-

नरेन्द्र वंसवाल उम्र 40 वर्ष

चन्द्रवती उम्र 40 वर्ष

वैशनवी उम्र 11 वर्ष

दीपक कुमार उम्र 44

अन्जू उम्र 36 वर्ष

सानवी उम्र 13 वर्ष

नवीन उम्र 22 वर्ष

राजेंद्र प्रसाद उम्र 46 वर्ष

निवांश उम्र 05 वर्ष

बबलू उम्र 36 वर्ष

सुमित उम्र 38 वर्ष

मंजू उम्र 44 वर्ष  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed