2025-11-26

बांग्लादेश की बबली खातून देहरादून में बनी भूमि शर्मा, हिन्दू युवक से की शादी, अवैध रूप से रह रही दो महिलाएं गिरफ्तार

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में नाम और पहचान छुपाकर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों का पर्दाफाश हो रहा है। ऑपरेशन कालनेमि के तहत, देहरादून पुलिस ने अवैध रूप से भारत में रह रही 02 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। ये महिलाएं फर्जी दस्तावेजों और हिंदू नाम के साथ देहरादून में रह रही थी।

कोविड काल में अवैध रूप से भारत आई बबली खातून

कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सोमवार को थाना क्षेत्र में 2 बांग्लादेशी महिलाओं के अवैध रूप से रहने की सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए देहराखास, पटेलनगर से एक महिला भूमि शर्मा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपना असली नाम बबली खातून बताया। बबली खातून उर्फ भूमि शर्मा ने कोविड के दौरान अवैध रूप से बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश किया था।​ भारत में रहने के लिए उसने फर्जी भारतीय दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड ‘भूमि शर्मा’ के नाम से बनवाए और देहरादून के एक हिंदू युवक से विवाह भी किया।​

अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-633/2025, धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 व 3 पासपोर्ट अधि0 तथा 14 वदेशी अधि0 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।​जाँच जारी: फर्जी दस्तावेज़ बनाने में उसकी सहायता करने वाले व्यक्ति पुलिस के रडार पर हैं और उनके विरुद्ध भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।​

अवैध रूप से घुसी बॉबी खातून

इसके अतिरिक्त, कारगी रोड कालिंदा विहार, फेज 2 से एक अन्य संदिग्ध महिला बॉबी खातून (उम्र 41 वर्ष, निवासी बोगुरा, बांग्लादेश) को हिरासत में लिया गया।​ बॉबी खातून ने पूछताछ में बताया कि वह वर्ष 2023 में चोरी छिपे बांग्लादेश से भारत आई थी।​ वह देहरादून में अवैध रूप से रहते हुए मजदूरी का कार्य कर रही थी।​ हिरासत में ली गई महिला को भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार जल्द ही बांग्लादेश डिपोर्ट करने की कार्यवाही की जा रही है।

​ऑपरेशन कालनेमि के तहत अब तक की कार्रवाई​ में देहरादून पुलिस ने अब तक कुल 17 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध कार्रवाई की है । जिनमें से 8 बांग्लादेशी नागरिकों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा चुका है।​ और 9 बांग्लादेशी नागरिकों को पूर्व में डिपोर्ट किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed