2025-09-21

ऋषिकेश के शो रूम तोड़फोड़ मामले में पार्षद समेत तीन गिरफ्तार, आरोपियों ने गुरुद्वारे में माथा टेककर मांगी माफी

रैबार डेस्क:  रविवार को पार्किंग विवाद में ऋषिकेश के शो रूम में तोड़फोड़ की गई थी। इस मामले में पार्षद समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। आरोपियों ने धार्मिक भावनाएं भड़काने आहत करने पर गुरुद्वारे में शीश नवाकर माफी भी मांगी है।

सर्वहारा नगर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद आरोपी पार्षद आज अपने दो साथियों के साथ गुरू के दरबार पहुंचे। दरबार में शीश नवाते हुए अपनी की गई गलती की माफी मांग ली है. आरोपी पार्षद ने अपने दोनों साथियों के साथ पुलिस को सरेंडर कर दिया है। आपको बता दें 2 मार्च को सर्वहारा नगर स्थित एक बुलेट के शो रूम में स्थानीय पार्षद वीरपाल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।जहां शो रूम के मालिक के साथ पार्किंग को लेकर विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था गुस्साए लोगों ने शो रूम के मालिक सहित कई लोगों पर हमला कर दिया था। शो रूम में तोड़फोड़ कर दी थी।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से से लेकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। आरोपी पार्षद वीरपाल और उसके दो साथी फरार थे। झगड़े के दौरान सिख समाज के धार्मिक प्रतीक पगड़ी को गिराने की बात सामने आई थी जिससे मामला बढ़ सकता था। लेकिन मंगलवार सुबह पार्षद वीरपाल अपने दो साथियों कैलाश और सूरज के साथ ऋषिकेश के श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा पहुंचे, उन्होंने अपनी गलती का प्रायश्चित करते हुए गुरू के दरबार में शीश नवाकर पूरे सिख समाज से माफी मांग ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed