Video: तवाघाट में भारी भूस्खलन से हाइवे का 50 मीटर हिस्सा ध्वस्त, 60 गांवों का संपर्क कटा

रैबार डेस्क: पिथौरागढ़ जिले में शनिवार सुबह करीब 9 बजे धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास भारी भूस्खलन हुआ है। धारचूला-तवाघाट एनएच के चेतुलधार के पास पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। इस कारण दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी इस दौरान कोई भी वाहन यह से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वीडियो में देख जा सकता है कि पहाड़ के साथ भारी तादात में मलबा दरक रहा है जिससे मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है। तेज आवाज के साथ मलबा और विशाल बोल्डर काली नदी में गिरे। जिसके चलते कुछ देर के लिए धूल का गुबार छा गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग से आने-जाने की अपील की है। BRO हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहा है। सड़क खुलने में लंबा वक्त लग सकता है।
भूस्खलन के बाद पचास मीटर हाईवे ध्वस्त होने से चीन सीमा का सम्पर्क कट चुका है। तवाघाट से लेकर व्यास, दारमा और चौदास घाटी के 60 से अधिक गांव अलग-थलग पड़ चुके हैं। हाईवे में वर्तमान में बलुवाकोट से तवाघाट तक चौड़ीकरण और सुधारीकरण का कार्य चल रहा है । जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह हिलवेज कंपनी द्वारा चट्टान तोडऩे के लिए तवाघाट जीरों प्वाइ्रट के पास बारू दी विस्फोट किया गया। विस्फोट के बाद गिरे मलबे को हटाया गया। मलबा हटाए जाने के बाद भी पहाड़ पर हलचल जारी रही और मलबा गिरता रहा। फिर एख जोरदार आवाज के साथ पहाड़ का बड़ा हिस्सा दरक गया।
सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा कि पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर हुई लैंडस्लाइड से यातायात प्रभावित होने की सूचना मिली है। राहत की खबर है कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मलबे को हटाने के लिए त्वरित कदम उठाए जाने के साथ जिला प्रशासन व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द मार्ग को खोलने के निर्देश दिए हैं।