भीमताल के ऐतिहासिक हरेला मेले की शुरुआत, 6 दिन तक दिखेगी कुमाउंनी संस्कृति की झलक

रैबार डेस्क: रामलीला मैदान मल्लीताल में भीमताल का ऐतिहासिक हरेला महोत्सव शुरू हो गया है। 21 जुलाई तक लने वाले हरेला महोत्सव का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने किया।
हनुमान मंदिर मल्लीताल में हरेला चढ़ाने के साथ ही हरेला महोत्सव की शुरुआत हुई। इसके बाद रंस्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक कुमाऊनी पोशाक में शगुन आखर के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। महोत्सव के दौरान व्यापक वृक्षारोपण अभियान चलाया गया जिसमें स्थानीय जनता औऱ स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
हरेला महोत्सव के दौरान मेले में 200 से अधिक दुकानें और झूले लगाए गए हैं। महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर पूर्व विधायक संजीव आर्य, नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा, मेला अधिकारी उप जिलाधिकारी नैनीताल नवाजे खलिक, अधिशासी अधिकारी उदयवीर सिहं एवं समस्त सभासद उपस्थित रहे।