गौरीकुंड के पास यात्रा मार्ग का 70 मीटर हिस्सा वाशआउट, तीन दिन के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा
रैबार डेस्क: पहाड़ों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश अब आफत बनकर बरस रही है। रुद्रप्रयाग मेंभारी बारिश और भूस्खलन के चलते गौरीकुंड और सोनप्रयाग के बीच मुनकटिया में पहाड़ी से सड़क पर बोल्डर व मलबा गया। भूस्खलन से केदारनाथ जाने वाले मार्ग का 70 मीटर हिस्सा बह गया है। मार्ग खोलने में 2 से तीन दिन का समय लग सकता है, लिहाजा केदारनाथ धाम की यात्रा फिलहाल तीन दिन के लिए रोक दी गई है।
पुलिस अधीक्षक, रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने बताया कि मंगलवार शाम से अवरुद्ध हुए सड़क मार्ग का तकरीबन 50 से 70 मीटर हिस्सा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। इस सड़क मार्ग का वैकल्पिक पैदल मार्ग भी टूटा हुआ है। यहां पर मार्ग के पुनः सुचारु होने में दो से तीन दिन लगेंगे। एसपी ने केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे यात्रियों से अपील की है कि वे इन दो-तीन दिनों में किसी अन्य धार्मिक स्थल की यात्रा करें। मार्ग के खुलने की जानकारी जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के सोशल मीडिया सेल के माध्यम से साझा की जायेगी।

रातभर हुई बारिश के कारण यहां पर रुक-रुककर पत्थर गिर रहे हैं। कार्यदाई संस्था के स्तर से मौके पर जेसीबी भेजी गयी है। सुरक्षा के दृष्टिगत दोनों तरफ से पुलिस बल मौके पर मौजूद है। केदारनाथ से गौरीकुण्ड वापस पहुंच रहे यात्रियों को गौरीकुंड में ही रुकवाया जा रहा है, व केदारनाथ जाने वाले यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रुकवाया गया है। पुलिस के मुताबिक गौरीकुंड की तरफ फंसे तीर्थयात्रियों को निकालने की कार्रवाई की जा रही है। इस हेतु जंगलों में पैदल मार्ग की संभावना को तलाशने हेतु एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं। बुधवार को गौरीकुंड से वापस आ रहे श्रद्धालुओं को पैदल मार्ग के ऊपर से वैकल्पिक पगडंडी तैयार करके सोनप्रयाग की ओर भिजवाया जा रहा है।
