2025-10-08

पासपोर्ट सत्यापन के लिए 2000 रुपए की घूस लेते LIU दरोगा और कॉन्स्टेबल को विजिलेंस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

रैबार डेस्क: भ्रष्टाचार औऱ घूसघोरी के खिलाफ सतर्कता विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। विजिलेंस टीम ने पासपोर्ट सत्यापन के एवज में 2000 रुपए रिश्वत की मांग करने वाले रामनगर एलआईयू के दो कार्मिकों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उपनिरीपीक्षक सौरभ राठी और हेड कॉन्स्टेबल गुरप्रीत सिंह एलआईयू की रामनगर यूनिट में तैनात थे। दोनों रिश्वतखोरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी के तहत, विजिलेंस को दोनों के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी। शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान में शिकायत की थी कि मेरा पासपोर्ट बनाने के लिये सत्यापन अभिसूचना इकाई, रामनगर से होना था। सत्यापन कराने के एवज में उपनिरीक्षक सौरभ राठी उपरोक्त द्वारा मुझसे 2,500/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। 19 जुलाई को पुनः उपनिरीक्षक से मिलने पर उनके द्वारा शिकायतकर्ता से 2000 रूपये रिश्वत देने को कहा गया है। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता है। उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही चाहता है।

शिकायत पर पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल द्वारा शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र की जांच कराने पर तथ्य सही पाये जाने पर निरीक्षक ललिता पाण्डे के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता से रिश्वत लेने पर ट्रैप टीम द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 20 जुलाई को अभिसूचना इकाई रामनगर के उपनिरीक्षक सौरभ राठी एवं मुख्य आरक्षी गुरप्रीत सिंह को रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। दोनों रिश्वतखोरों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed