मां ने बेटी फोन पर बात करने से टोका, मोबाइल छीना, गुस्से में बेटी ने लगा दी फांसी

रैबार डेस्क: मोबाइल का हद से ज्यादा इस्तेमाल इंसान को विवेक शून्य कर जाता है। ऊधम सिंह नगर के किच्छा में ऐसा ही हैरानी भरा मामला सामने आया है। यहां मोबाइल फोन की लत ने एक किशोरी को आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया। और इसकी वजह बस इतनी सी थी कि रात को उसकी मां ने उसेस मोबाइल फोन छीन लिया था।
दरअसल किच्छा कोतवाली की एक कॉलोनी में रविवार सुबह एक किशोरी का शव उसके कमरे में पंखे से लटका हुआ मिला। परिजनों ने पुलिस को बताया कि किशोरी शनिवार रात को ढाई बजे फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस पर मां ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद मां नीचे कमरे में आ गई और किशोरी ने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया।
सुबह जब वह काफी देर तक नहीं उठी तो मां उसे जगाने गई। आवाज देने पर भी उसने कमरा नहीं खोला तो परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में किशोरी पंखे से लटकी मिली। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।