2025-09-12

मसूरी: चाय बनाते वक्त बर्तन में थूकने वाले दोनों आरोपी देहरादून से गिरफ्तार

रैबार डेस्क: मसूरी में चाय के बर्तन में थूक कर चाय बनाने वाले दोनों आरोपियों नौशाद और हसन अली को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ सेहत के साथ खिलवाड करने के साथ-साथ लोगों की धर्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि  देहरादून निवासी हिमांशु बिश्नोई ने कोतवाली मसूरी में आकर पुलिस को एक वीडियो उपलब्ध कराया गया, जो उनके द्वारा कुछ दिन पूर्व मसूरी घूमने के दौरान लाइब्रेरी चौक के पास बनाया गया था, जिसमें लाइब्रेरी चौक के पास लगी एक रेहडी में 2 युवक चाय, मैगी व अन्य सामान बेचते हुए तथा उनमें से एक युवक चाय बनाने से पूर्व चाय के बर्तन में बार-बार थूकता हुआ दिखाई दिया। उक्त समबन्ध में हिमांशु बिश्नोई द्वारा एक लिखित तहरीर भी दी गई।

इस शिकायत पर दोनो आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 50/24, 196 (1)(बी), 274, 299, 351, 352  के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आशारोड़ी चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी वीडियो वायरल होने के बाद फरार थे और यूपी भागने की फिराक में थे।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्तों ने अपने इस कृत्य से लोगों की सेहत के साथ खिलवाड करने के साथ-साथ लोगों की धर्मिक भावनाओ को ठेस पहुंचाते हुए भडकाने का प्रयास किया गया, जिस पर घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी

-नौशाद पुत्र शेर अली निवासी: जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0

-हसन अली पुत्र शेर अली निवासी : जमशेर कालोनी खतौली, मुजफ्फरनगर, उ0प्र0

हाल निवासी: गड्डी खाना , किताबघर मसूरी, देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed