पहाड़ी अंदाज में PM मोदी ने मनाई इगास, उत्तराखंड को दी लोकपर्व की बधाई
रैबार डेस्क: पहाड़ों की वादियों से निकलकर उत्तराखंड के लोकपर्व इगास अब लुटियन को भी भा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सांसद अनिल बलूनी के आवास पर जाकर धूमधाम से मनाया उत्तराखंड का लोकपर्व इगास मनाया। इस अवसर पर पीएम ने गौ पूजन भी किया।
भाजपा सांसद और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी हर साल इगास पर्व मनाते हैं, लेकिन इस बार पीएम मोदी के पहुंचने से यह खास मौका और भी खास हो गया।पीएम नरेंद्र मोदी के साथ ही उत्तराखंड का यह लोकपर्व मनाने के लिए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अनेक लोग बलूनी के आवास पर पहुंचे।
पीएम मोदी ने उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही गौपूजन और तुलसी पूजन कर इगास की ज्योति प्रज्वलित की। पीएम मोदी ने इस मौके पर आयोजित समारोह के दौरान उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी। बलूनी के आवास से सामने आई तस्वीरों में पीएम मोदी के साथ साधु-संत भी नजर आ रहे हैं।
सोमवार रात मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी अनिल बलूनी के निवास पर दिल्ली पहुंचे और इगास पर्व मनाया। सीएम धामी ने कहा कि लोकपर्व हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति और विरासत की पहचान हैं, इसके संवर्धन और संरक्षण की ज़िम्मेदारी हम सभी की है।
बता दें कि उत्तराखंड में दीपावली के 11 दिन बाद इजाज का पर्व मनाया जाता है । इसे बूढ़ी दीवाली भी कहा जाता है। वीर शिरोमणि योद्धा माधो सिंह भंडारी की तिब्बत विजय से वापसी के उपलक्ष्य में इगास पर्व मनाए जाने की परंपरा रही है।
