खानपुर का GUN-तंत्र: पूर्व एमएलए प्रणव चैंपियन को 14 दिन की जेल, विधायक उमेश कुमार को बेल
रैबार डेस्क: खानपुर में हुई गोलीबारी औऱ गाली गलौच की घटना में पूर्व विधायक कुंवर प्रणब चैंपियन को सीजेएम कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है जबकि विधायक उमेश कुमार को 40-40 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी गई है। चैंपियन के समर्थकों में पुलिस की एक तरफा कार्रवाई से रोष है।
बता दें कि शनिवार को प्रणब चैंपियन ने सोशल मीडिया पर विधायक उमेश कुमार को गालियां लिखी थी, जिसके बाद उमेश कुमार ने भी आधी रात में चैंपियन के घर के बाहर हंगामा किय, गाली गलौच की। रविवार को इस अदावत ने हिंसक रूप ले लिया, जब चैंपियन अफने समर्थकों केसाथ विधायक के आवास पर जा पहुंचे और वहां फायरिंग कर दी। इसके कुछ देर बाद उमेश कुमार भी बंदूक लहराते हुए, गालियां बकते हुए चैंपियन के घर की तरफ भागे, लेकिन समर्थकों ने रोक लिया। दोनों जन प्रतिनिधियों की घटिया हरकतों पर सोशल मीडिया पर हरिद्वार पुलिस से सख्त एक्शन की मांग की गई थी। उमेश कुमार ने चैंपियन के खिलाफ और चैंपियन की पत्नी ने उमेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को रात में गिरफ्तार कर लिया था।
सोमवार को पूर्व विधायक चैंपियन और विधायक उमेश कुमार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया । पहले जज ने चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद उमेश कुमार को 40-40 हजार रुपए के दो मुचलकों पर जमानत दे दी। चैंपियन के वकीलों का आरोप है कि पुलिस ने विधायक के दबाव में आकर जान बूझकर कमजोर धाराएं लगाई। जबकि उमेश कुमार के वकील का कहना है कि कोर्ट में ये साबित नहीं हुआ कि विधायक की ओर से फायरिंग की गई।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कोर्ट परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
