National Games: गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी का एक और धमाका, 5000 मीटर दौड़ में भी जीता स्वर्ण

रैबार डेस्क: 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के एथलीट अपनी गहरी छाप छोड़ रहे हैं। महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में गोल्डन गर्ल अंकिता ध्यानी ने स्वर्ण पदक जीता है। अंकिता अब तक एक सिल्वर औऱ दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स के गंगा एथलेटिक्स ट्रैक पर 5000 मीटर दौड़ में अंकिता और महारष्ट्र की धावक संजीवनी जाधव के बीच रोचक मुकाबले की उम्मीद थी। मुकाबला शुरू हुआ तो अंकिता ने रणनीति के तहत धीमी शुरुआत की। लेकिन जब दो लैप बाकी थे, तब अंकिता ने संजीवनी को पछाड़ते हुए बढ़त हासिल की और लंबा फासला बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। अंकिता ने 15मिनट 56 सेकेंड्स में ये दौड़ पूरी की। महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने 15 मिट 59.01 सेकेंड का समय लिया। उन्हें सिल्वर मेडल मिला। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें गोल्ड मेडल पहनाया।
बता दें कि महिलाओं की 10,000 मीटर दौड़ के फाइनल मुकाबले में इन्ही दोनों खिलाड़ियों के बीच रोचक जंग देखने को मिली थी। तब संजीवनी को गोल्ड मेडल मिला था और अंकिता ध्यानी को सिल्वर मेडल हासिल हुआ था। इसके अलावा अंकिता ध्यानी ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। अंकिता ध्यानी 38वें राष्ट्रीय खेलों में एक सिल्वर औऱ दो गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।
कुश्ती में उत्तराखंड के पहलवान अभिषेक को सिल्वर मेडल मिला, उन्हें सर्विसेज के पहलवान मोहित ने फाइनल में हराया। थलेटिक्स के जैवलिन थ्रो में भी विकास शर्मा को कांस्य पदक मिला। नेशनल गेम्स में उत्तराखंड को अब तक 22 गोल्ड मेडल, 31 सिल्वर मेडल और 40 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 93 मेडल हासिल हो चुके हैं। उत्तराखंड मेडल टैली में सातवें स्थान पर है।