बयान पर बवाल:BJP दफ्तर तलब किए गए मंत्री अग्रवाल, मां गंगा से लगाई न्याय की गुहार

रैबार डेस्क: विधानसभा में पहाड़ी समुदाय पर वित्तमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। चौतरफा आलोचना के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने प्रेमचंद अग्रवाल को पार्टी मुख्यलय तलब किया और उन्हें ऐसे बयानो से बचने की नसीहत दी। इसके बाद मंत्री अग्रवाल गंगा किनारे पहुंचे और कहा कि उनके खिलाफ लगातार दुष्प्रचार हो रहा है। अग्रवाल ने मां गंगा से इंसाफ की गुहार लगाई।
बता दें कि विधानसभा में प्रेमचंद अग्रवाल के बयान पर सड़क से लेकर सदन तक बवाल मचा है। मंत्री से स्पष्टीकरण के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अग्रवाल को पार्टी मुख्यालय तलब किया। पार्टी कार्यालय में दोनों के बीच करीब 1 घंटे वार्ता हुई। पार्टी ने अग्रवाल को नसीहत दी है कि इस तरह के बयानो से बचा जाए। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि वो जिम्मेदार पद पर हैं ऐसे मे उन्हें सयंम के साथ रहने क़ो कहा गया है।
उधरइस बवाल के बाद अग्रवाल ऋषिकेश में मां गंगा के किनारे पहुंचे और उत्तराखंड आंदोलन में अफनी सहभागिता वाली फोटो दिखाई। अग्रवाल ने कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ लगातार दुष्प्रचार कर रह हैं और कांग्रेस उनका साथ दे रही है। अग्रवाल मां गंगा से प्रार्थना की कि इस मामले में उन्हें न्याय दिया जाए।