2025-10-08

मंत्री के बयान के खिलाफ गैरसैंण में गरजा पहाड़, पहाड़ी स्वाभिमान रैली में उमड़ा जनसैलाब

रैबार डेस्क : पहाड़ी समाज पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अभद्र टिप्पणी के खिलाफ पहाड़ में आक्रोश है। मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में पूरा पहाड़ गरजा। एकता प्रदर्शित करते हुए सभी लोगों ने एक स्वर में प्रेमचंद अग्रवाल को तत्काल पद से हटाए जाने की मांग की।

राज्य आंदोलनकारियों, यूकेडी, मूल-निवास और भू-कानून संघर्ष समिति, गैरसैंण स्थायी राजधानी संघर्ष समिति सहित विभिन्न संगठनों की ओऱ से गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया था। जिसमे बडी तादात में महिलाएं, बुजुर्ग औऱ युवा हाथों में बैनर पोस्टर लेकर शामिल हुए। लोगों में पहाड़ के खिलाफ मंत्री के बयान पर साफ आक्रोश नजर आ रहा था।

https://www.facebook.com/raibaruttarakhand/videos/1001742832016443

इस दौरान गैरसैंण में ढोल दमाऊ की थाप पर लोग जय पहाड़ जय उत्तराखंड के नारे लगाते हुए रैली में शामिल हुए। रामलीला मैदान में आयोजित सभा के दौरान लोगों ने मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्री का बयान पहाड़ियों की संस्कृति और सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला था। लोगों ने मंत्री के बयान की निंदा करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। रैली में इस बात की भी चर्चा की गई कि पहाड़ों की समस्याओं और उनके अधिकारों को हमेशा अनदेखा किया जाता है। लोगों का कहना था कि इस तरह के अपशब्दों से पहाड़ी समाज की भावनाओं को आहत किया गया है, और अब तक की चुप्पी का जवाब दिया जाएगा।

इस दौरान जगह जगह प्रेमचंद अग्रवाल के पुतले भी जलाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed