राज्यपाल ने किया बसंतोत्सव 2025 का उद्घाटन, राजभवन में करें रंग बिरंगे फूलों का दीदार

रैबार डेस्क: हर वर्ष की तरह राजभवन में आयोजित होने वाले बंसतोत्सव का आगाज हो गया है। तीन दिनों तक आम जनता राजभवन में विभिन्न प्रकार के फूलों की सुंदरता निहार सकेगी। राज्यपाल ले.ज. (से.नि.) गुरमीत सिंह ने लोगों से आग्रह किया है कि इस उत्सव में सक्रिय भागीदारी करें और उत्तराखण्ड की अद्भुत प्राकृतिक विरासत का आनंद लें।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बसंतोत्सव का शुभारंभ किया। राजभवन अब तीन दिन तक रंग-बिरंगे फूलों से सजा रहेगा। 8 और 9 मार्च को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बच्चे बुजुर्ग और महिलाएं रंग-बिरंगे फूलों का दीदार कर सकते हैं।

इस मौके पर उत्तराखंड राजभवन परिसर में हर बार की तरह फ्लोरिकल्चर से जुड़ी सैकड़ों संस्थाओं ने अपने स्टाल लगाए हैं। बसंतोत्सव में 26 राजकीय विभागों के स्टाल लगे हुए हैं, इसके अलावा कृषि बागवानी और फ्लोरीकल्चर के क्षेत्र में काम करने वाली 188 से ज्यादा निजी संस्थाओं ने भी स्टाल्स लगाए हैं
उत्तराखंड उद्यान विभाग के जॉइंट डायरेक्टर रतन कुमार सिंह ने बताया हर साल बसंतोत्सव के मौके पर राज भवन परिसर में कि कल्टफ्लावर कंपटीशन और प्रदर्शनी भी आयोजित की जाती है। इस बार कल्टफ्लावर कंपटीशन में अलग से मौका दिया जा रहा है।