देहरादून हिट एंड रन केस- 4 श्रमिकों को रौंदने वाली कार बरामद, आरोपी फरार, कार मालिक की हुई पहचान
रैबार डेस्क: देहरादून के राजपुर रोड पर 12 मार्च को तेज रफ्तार कार ने 6 लोगों को कुचल दिया जिसमें से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। एसएसपी देहरादून की निगरानी में पुलिस ने रातभर सघन जांच अभियान चलाकर मामले में अहम सुराग जुटाए हैं। हादसे में शामिल कार को बरामद कर लिया गया है, कार मालिक की भी पहचान हो गई है। फिलहाल आरोपी अभी भी फरार है।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि हादसा करने वाला वाहन दिल्ली से खरीदा गया था। इस जानकारी के आधार पर देहरादून पुलिस की एक टीम रात को ही दिल्ली रवाना हुई और वाहन से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाई। साथ ही, एक विशेष पुलिस टीम चंडीगढ़ पहुंचकर वाहन मालिक के संबंध में पूछताछ कर चुकी है। घटनास्थल के आसपास और संभावित इलाकों में रातभर तलाशी और चेकिंग अभियान जारी रहा। इसी क्रम में सहस्त्रधारा क्षेत्र के एक खाली प्लॉट से दुर्घटना करने वाला वाहन बरामद कर लिया गया। वाहन के स्वामी की पहचान भी कर ली गई है, और पुलिस उससे जुड़े अन्य विवरणों की पुष्टि कर रही है।
देहरादून पुलिस ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। इस कार्रवाई में पुलिस की कई टीमें सक्रिय रहीं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिशें जारी हैं। इस घटना ने शहर में सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं, और प्रशासन अब दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि राजपुर रोड पर हादसे के वक्त ये बेकाबू कार 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चल रही थी। कार ने पहले पैदल चल रहे 4 मजदूरों को कुचला और फिर स्कूटी सवार दो लोगों को भी टक्कर मार दी। हादसे में चारों मजदूरों की मौत हो गई।
