2025-09-11

नेता पुत्रों ने रिजॉर्ट के लिए सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के बना दी सड़क, मामला गरमाने के आसार

रैबार डेस्क: विधायक प्रेमचंद अग्रवाल से विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं।  पौड़ी जनपद में  पट्टी उदयपुर तल्ला के राजस्व उपनिरीक्षक ने एसडीएम को जांच आख्या भेजी है, जिसमें कहा गया है कि ग्राम मराल के खैरखाल तोक में सरकारी जमीन पर बिना अनुमति के कुछ व्यक्तियों द्वारा अपने होटल के लिए अवैध सड़क निर्माण किया जा रहा है। ये होटल प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल औऱ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बेटे अभिषेक भट्ट के नाम से है। पटवारी की जांच आख्या अक्टूबर 2024 की है, लेकिन इससे मौजूदा राजनीतिक हालात में सियासी उबाल आना तय है।

कहा जा रहा है कि यमकेश्वर के मराल तल्ला गांव में महेंद्र भट्ट के बेटे अभिषेक भट्ट औऱ प्रेमचंद अग्रवाल के बेटे पीयूष अग्रवाल एक बड़ा होटल बना रहे हैं। मुख्य सड़क से होटल तक पहुंचने के लिए सरकारी जमीन को खुर्द बुर्द करके बिना अनुमति के सड़क बनाई जा रही है। इस मामले में तल्ला उदयपुर-1 पट्टी के राजस्व उपनिरीक्षक ने जांच की थी। और अक्टूबर 2024 में जांच आख्या एसडीएम को प्रेषित की थी।

आख्या के मुताबिक ग्राम मराल, पट्टी उदयपुर लश्र्मणझूला-दुगड्डा मार्ग से लगती हुई सराकरी भूमि खसरा संख्या 5689 पर सड़क बनाने के लिए 156 घन मीटर पहाड़ कटान किया गया है। राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा मौके पर मुआवना किये जाने के दौरान पाया गया कि खैरखाल तोक में अर्थ मूवर मशीन संख्या यूके08बीई3339 द्वारा पहाड़ कटान कर सड़क का निर्माण किया जा रहा है। पूछताछ में मशीन ऑपरेटर व मजदूरों ने बताया कि उक्त स्थान पर पीयूष अग्रवाल, अभिषेक भट्ट व गंगा सिंह नामक भूस्वामियों द्वारा होटल का निर्माण प्रस्तावित है। इस होटल तक अप्रोच रोड के निर्माण का ठेका भूस्वामियों द्वारा हरिद्वार की एक कॉन्ट्रैक्ट कम्पनी को दिया गया है। इस बाबत जब रेवेन्यू सब इंस्पेक्टर द्वारा निर्माण कम्पनी के मौके पर मौजूद कर्मी राजेश से सड़क निर्माण व पहाड़ कटान की अनुमति सम्बन्धी पत्र प्रस्तुत करने को कहा गया तो वह निरुत्तर हो गया। राजस्व उपनिरीक्षक ने राजेश कुमार के ख़िलाफ़ बिना अनुमति सड़क निर्माण व पहाड़ कटान करने का उल्लेख करते हुए एसडीएम को वैधानिक कार्रवाई करने की संस्तुति अग्रसारित की है।

पटवारी ने आशंका जताई है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा भविष्य में भी चोरी छिपे सरकारी भूमि का कटान कर सड़क बनाने की संभावना है। बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा विवादित बयान देने के बाद प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट लगातार उका बचाव करते आए हैं।  ऐसे में मौजूदा समीकरणों को देखते हुए देखना दिलचस्प होगा कि जिला प्रशासन इस हाई प्रोफाइल मामले में क्या कार्रवाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed