2025-09-12

चावल के कट्टे में कर रहा था ड्रग्स तस्करी, 16 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में नशे के सौदागर तस्करी के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं, लेकिन मुस्तैद पुलिस उनके हर मंसूबे को नाकाम करती जा रही है। देहरादून में चावल के कट्टे में स्मैक की तस्करी कर रहा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोपी से 16 लाख रुपए की स्मैक बरामद की गई है।

दरअसल ड्रग्स फ्री उत्तराखंड के लिए पुलिस नशे के खिलाफ सघन अभियान चला रही है। शुक्रवार को सहसपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर दिनांक 04/04/25 को सभावाला मार्ग से एक अभियुक्त भूरा पुत्र असगर, निवासी कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर को अवैध मादक पदार्थो के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 51.45 ग्राम अवैध स्मैक के बरामद की गई।जिसकी कीमत 16 लाख रूपये से अधिक बताई जा रही है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सहसपुर पर मु0अ0स0: 76/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है।

अभियुक्त फिल्मी स्टाइल में मादक पदार्थो की तस्करी करता था। पुलिस से बचने के लिए चावल के नए कट्टों में अवैध स्मैक को छिपाकर बस के माध्यम से सहारनपुर से देहरादून भिजवाता था। अपने साथियों को फोन के माध्यम से जानकारी देकर रास्ते में ही माल उतरवा लेता था। लेकिन इस बार उसके मंसूबों पर पुलिस ने पानी फेर दिया।गिरफ्तार अभियुक्त भूरा पुत्र असगर निवासी कुंजाग्रांट, थाना विकासनगर, उम्र- 45 वर्ष पर विभिन्न धाराओं में ड्रग्स तस्करी के 3 मुकदमे देहरादून और सहारनपुर में पहले से दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed