झूठी निकली 15 कैदियों के HIV संक्रमित होने की खबर, जेल प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट की

रैबार डेस्क: हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित जिला जेल से एक साथ 15 कैदियों के HIV पॉजिटिव पाए जाने की खबर झूठी निकली है। जेल प्रशासन ने जांच के बाद स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि जिन 15 कैदियों के एड्स संक्रमित होने की खबरें झूठी हैं। जेल में बंद कैदियों की नियमित जांचे कराई जाती हैं, लेकिन एचआईवी संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं आया है।

जेल प्रशासन ने पत्र जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि 15 कैदियों के फिर से एचआईवी पॉजिटिव पाए जाने की खबरें झूठी व भ्रामक हैं। जेल में बंद कुल कैदियों में से 23 कैदी HIV संक्रमित हैं, लेकिन वे पहले से ही संक्रमित हैं। प्रशासन के मुताबिक हाल फिलहाल में कैदियों की टीबी से संबंधित जांचे कराई गई, न कि HIV टेस्ट। जेल प्रशासन ने कहा है कि कैदियों की नियमित स्क्रीनिंग की जाती है। जो कैदी HIV संक्रमित हैं उनका ART सेंटर से इलाज किया जा रहा है।