जंग के मैदान में फिसड्डी पाक ले रहा साइबर अटैक का सहारा, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की वेबसाइट हैक
रैबार डेस्क: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एक्शन से पाकिस्तान में बौखलाहट है। पाकिस्तानी फौज में भगदड़ मची है। पाकिस्तान अब साइबर हैकरों के जरिए भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर साइबर अटैक कर रहा है। साइबर अटैक में भारतीय सेना से संबंधित ऑटोनोमस वेबसाइट को हैक करने की कोशिश की गई है। पिछले दो दिन में दो बार ये हरकत हुई है।इसके अलावा रानीखेत स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल की वेबसाइट भी हैक की गई है।
पाकिस्तान स्थित हैकर्स का ग्रुप IOK Hacker इस साइबर हमले के पीछे है। इस ग्रुप ने भारतीय सेना से जुड़ी कुछ सार्वजनिक वेबसाइट को टारगेट किया। आर्मी पब्लिक स्कूल श्रीनगर, आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत की वेबसाइट, आर्मी वेलफेयर हाउसिंग ऑर्गेनाइजेशन और वायुसेना के प्लेसमेंट पोर्टल को निशाना बनाने की नापाक हरकत की। इसकी भनक लगते ही देश की साइबर एजेंसियों ने सीमा पार से की जा रहीं गतिविधियों को ट्रैक किया।. इस दौरान इनकी लोकेशन पाकिस्तान पाई गई। इसके साथ ही साइबर एजेंसियों वो सभी जरूरी कदम उठाए, जिनसे इन वेबसाइट की संवेदनशीलता और ऑपरेशनल नेटवर्क पर कोई असर न पड़े।
