दिव्यांग कलाकार खच्चर पर सवार होकर कर रहा प्रचार, क्षेत्र पंचायत चुनावों में पहाड़ी लच्छू दा का अनोखा अंदाज

रैबार डेस्क: उत्तराखंड पंचायत चुनावों में अलग अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। बागेश्वर में भी दिलचस्प नजारा दिखा जब क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी मेंबर) के उम्मीदवार लक्ष्मण कुमार खच्चर पर सवार होकर जनसंपर्क के लिए जा रहे हैं।
दरअसल लक्ष्मण सिंह मशहूर कॉमेडी कलाकार भी हैं। वो कई कुमाउंनी म्यूजिक वीडियो में काम कर चुके हैं। साथ ही सैकड़ों बार मंच पर परफॉरमेंस दे चुके हैं। लक्ष्मण का पहाड़ी लच्छू दा के नाम से यू ट्यूब चैनल भी है। लेकिन एक और खास बात लच्छू दा को सबसे अलग बनाती है वो है उनकी कम लंबाई। दिव्यांग लच्छू दा साढ़े तीन फीट लंबाई वाले शायद इकलौते उम्मीदवार हैं जो पंचायत चुनावों में दावेदारी कर रहे हैं।
बागेश्वर के गरुड़ विकासखंड के रहने वाले लच्छू दा गड़खेत सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी हैं। उका क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं में पिछड़ा है। शायद यही वजह है कि लच्छू दा खच्चर में सवार होकर अपने निर्वाचन क्षेत्र में घूम रहे हैं और मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। बड़ी साफगोई से लच्छू दा जनता से कहते हैं, अभी मैं खच्चर पर सवार होकर आ रहा हूं, क्योंकि यहां सड़कें नहीं हैं, लेकिन अगर आप मुझे जिता दोगे तो मैं सड़क बनवाऊंगा और कार में बैठकर आपके बीच आऊंगा। लच्छू दा के खिलाफ 2 अन्य दावेदार मैदान हैं।