2025-09-12

पंचायत चुनाव: पहले चरण में 68 फीसदी मतदान से क्या मिले संकेत?

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को जमकरवोटिंग हुई। देर शाम तक पोलिंग बूथ के बाहर कतारें लगी रही। निर्वाचन आय़ोग के मुताबिक देर शाम तक के आंकड़ो के मुताबिक कुल 68 फीसदी मतदान हुआ, इसमें 63 फीसदी पुरुषों और 73 फीसदी महिला मतदाताओं ने मतदान किया। उत्तरकाशी में सबसे ज्यादा 82 फीसदी और पिथौरागढ़ में सबसे कम 64 फीसद मतदान हुआ।

पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह ठीक आठ बजे शुरू हो गया। शुरुआत के दो घंटे तो मतदान कुछ हल्का रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही मतदान प्रतिशत बढ़ता चला गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत कई मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों ने भी अपने गांव की सरकार के लिए वोट दिया। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि पहले चरण के मतदान में जबर्दस्त उत्साह दिखा। उन्होंने बताया कि चुनाव में मतदान कर्मियों, सुरक्षाकर्मियों से लेकर आपदा प्रबंधन समेत सभी विभागों के बीच तालमेल बेहतरीन रहा है। आपको बता दें कि पहले चरण में 17,829 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया।

कहां कितना मतदान

उत्तरकाशी 82.00%

पौड़ी    59.50%

रुद्रप्रयाग    57.31%

टिहरी    59.71%

देहरादून    78.49%

चमोली    62.17%

चंपावत    65.59%

नैनीताल    70.43%

अल्मोड़ा    59.11%

बागेश्वर    63.11%

यूएसनगर    81.27%

पिथौरागढ़    64.00%

प्रवासी वोटरों का दिलचस्पी

हर बार की तरह पंचायत चुनावों में शहरों में रहने वाले वोटरों की गांवों में कतारें देखी गई। गांवों की सड़कों पर वाहनों की भीड़ साफ दिखाई दे रही थी। यानी कैंडिडेट अपने अपने वोटरों को किसी तरह पोलिंग बूथ तक खींच लाने में सफल रहे।

मौसम का साथ

गुरुवार को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। इस वजह से भी मतदान प्रतिशत उत्साहजनक रहा। कहीं कहीं शाम को भारी बारिश के बावजूद पोलिंग बूथ पर कतारें लगी थी।

मौसम के हालात को देखते हुए लोग कम वोटिंग का अनुमान लगा रहे थे। लेकिन 68 फीसदी वोटिंग होने से हार जीत का गणित गड़बड़ा गया है। कई प्रत्याशी इतनी वोटिंग की उम्मीद नहीं कर रहे थे, ऐसे में उनके लिए निराशा हो सकती है। बहरहाल इस बंपर वोटिंग का क्या नतीजा निकलता है वो 31 जुलाई को ही पता चल पाएगा। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को 12 जिलों के 40 विकासखंडों में मतदान होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed