भाई को चुनाव जिताने आए थे गांव, खाई में गिरने से जिंदगी हार गए हवलदार वीरेंद्र, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

रैबार डेस्क: पंचायत चुनावों की सरगर्मी के बीच चमोली के देवाल ब्लॉक से दुखद खबर सामने आई। 12 गढ़वाल राइफल लैंसडाउन में तैनात हवलदार वीरेंद्र सिंह की खाई में गिरने से मृत्यु हो गई। शुक्रवार को नम आंखों के साथ पूरे सैन्य सम्मान से उन्हें अंतिम विदाई दी गई। हवलदार वीरेंद्र के आकस्मिक निधन से पूरे गांव में मातम पसरा है।
चमोली जिले के देवाल विकासखंड के चौड गांव के निवासी 35 वर्षीय वीरेंद्र सिंह पुत्र भजन सिंह 12 गढ़वाल राइफल लैंसडाउन मे तैनात थे। पंचायत चुनाव में मतदान के लिए हवलदार वीरेंद्र बुधवार को घर आए थे। वीरेंद्र के छोटे भाई हरेंद्र सिंह कोटेडी चौड क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रहे थे जिसके कारण वीरेंद्र उनका सहयोग करने के लिए 10 दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे । शाम को 8:30 बजे अपने घर से गांव की ओर जा रहे थे तभी इस दौरान उनका अचानक से पैर फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गए जिसके कारण उनकी जिंदगी चली गई। उनके साथ हुई अनहोनी से चुनावी माहौल सन्नाटे में तब्दील हो गया।
वीरेंद्र की शहादत के बाद से उनकी पत्नी रेखा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उनकी माता पार्वती देवी बार-बार वीरेंद्र को याद करते हुए बेहोश हो रही है जबकि वीरेंद्र के पिता भजन सिंह का भी कुछ यही हाल है। वीरेंद्र के 10 वर्षीय पुत्र प्रतीक और पलक दोनों जुड़वा बच्चों के सिर से हमेशा के लिए पिता का साया उठ चुका है। शुक्रवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई।