2025-09-11

पौड़ी में जगह जगह बादल फटने से तबाही, 2 महिलाओं के दबने की खबर,5 नेपाली श्रमिक बहे

रैबार डेस्क:  धराली में कुदरत के दिए जख्म अभी भरे भी नहीं हैं कि बुधवार को पौड़ी जनपद से आसमानी तबाही की खबरें आई। यहां कई जगहों पर बादल फटने से बड़े नुकसान की खबर है। पौड़ी तहसील के बुरांसी गांव दो महिलाओं के मलबे में दबे होने की सूचना है,, जबकि बांकुड़ा गांव में भी पांच मजदूरों के बहने की खबर सामने आई है। उधर पाबौ औऱ पैठाणी के बीच कलगड़ी पुल बहन से पाबौ से आगे पैठाणी, थैलीसैंण, त्रिपालीसैंण का संपर्क पूरी तरह कट गया है। राठ क्षेत्र के सैंजी गांव में भी बादल फटने से मलबा कई घरों को बहाकर ले गया। जिससे कई मवेशी बह गए, गनीमत रही कि यहां जनहानि की सूचना नहीं है।

कलगड़ी पुल बहा

पौड़ी में भारी बारिश के चलते बुआखाल- रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 121 पर कलगड़ी का पुल ढह गया। विकासखंड थलीसैंण और पाबौ को मुख्यालय पौड़ी से जोड़ने वाले एकमात्र पुल के ढह जाने से इन ब्लॉकों के कई गांवों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है। दिनभर जारी बारिश के चलते पश्चिमी नयार नदी ऊफान पर आ गई। जिससे पुल ढह गया। ग्रामीणों के मुताबिक, यह एकमात्र पुल है जो कि दोनों विकासखंडों को मुख्यालय पौड़ी से जोड़ता है। ऐसे में पुल के ढह जाने से आने वाले दिनों में ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आवाजाही बहाल करने के लिए यहां बैली ब्रिज बनाया जा रहा है।

बुरांसी गांव में तबाही

बादल फटने के बाद पौड़ी तहसील के बुरांसी गांव में दो महिलाओं के मलबे में दबे होने की सूचना मिली है, जिसमें एक महिला का शव तो बरामद हो गया है, जबकि दूसरी महिला की खोजबीन जारी है। इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।  

कई गांवों में बादल फटा

पौड़ी के थलीसैंण और पाबौ विकासखण्डों में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि पाबौ विकासखण्ड में जहां सैंजी गांव में बादल फटा है वहीं थलीसैंण ब्लाक के चौथान क्षेत्र के जैंती एवं बांकुड़ा में बादल फटने से स्थानीय नदी नाले उफान पर आ ग‌ए है। बांकुड़ा गांव में भी नेपाली मूल के पांच मजदूरों के बहने की सूचना है. पांचों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं इस आपदा में मजदूर घायल भी हुए है, जिनका रेस्क्यू कर लिया गया है। पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि जिले में कल रात से ही बहुत भारी बारिश हो रही है, जिस वजह से सड़कों पर कई जगह लैंडस्लाइड हुआ है, जिससे कई मार्ग बंद है। इसके अलावा भारी बारिश के कारण कई गांवों को भी नुकसान पहुंचा है।

बैंज्वाड़ी में भूस्खलन, गडोली गधेरा उफान पर

पौड़ी के बैंजवाड़ी गांव में केंद्रीय विद्यालय जाने वाले मार्ग पर देर रात भारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड हो गया, जिससे सड़क का एक हिस्सा टूटकर ढह गया। इस मार्ग पर स्थित मकान खतरे की जद में आ गया है। रात के समय ही घर में रह रहे परिवार को सुरक्षित रूप से पास के घरों में शिफ्ट कर दिया गया। उधर भारी बारिश के बाद गडोली गधेरा उफान पर आ गया जिससे पौड़ी श्रीनगर मार्ग बाधित हो गया। हालांकि दोपहर तक यहां आवाजाही समान्य कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed