2025-09-11

धराली आपदा: मुश्किल हालत में लिम्चागाड़ में BRO ने तैयार किया बेली ब्रिज, पैदल आवाजाही शुरू

रैबार डेस्क: धराली में आई भीषण आपदा के बाद सड़क संपर्क स्थापित करने व रेस्क्यू एवं राहत कार्यों को गति देने में बड़ी सफलता मिली है। बेहद मुश्किल परिस्थितियों के बीच लिमचा गाड़ में ध्वस्त क्षतिग्रस्त पुल की जगह बेली ब्रिज का निर्माण पूरा कर लिया गया है। खराब मौसम, भारी बारिश और मुश्किल परिस्थितियों में सेना,ITBP,BRO, SDRF ke प्रयासों से 100 मीटर बेली ब्रिज तैयार हो गया है। जल्द ही इसके जरिए गंगोत्री राजमार्ग पर गंगनानी से आगे आवागमन शुरू होगा। रेस्क्यू एजेंसियों को उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में गंगोत्री हाइवे पर सभी जगह सड़क दुरस्त करके आवागम सुचारू हो जाएगा। इससे धराली में राहत एवं बचाव कार्यों में भी तेजी आएगी।

बता दें कि 5 अगस्त को धराली में भीषण आपदा के साथ भारी बारिश से गंगोत्री हाइवे भी जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया था। गंगनानी के पास लिम्चागाड़ में हाईवे का बड़ा हिस्सा वॉशआउट हो गया था। इससे न सिर्फ धराली का संपर्क कर गया बल्कि राहत और बचाव सामग्री पहुंचाने में भी बड़ी मुश्किलें आई। हर्षिल घाटी में संपर्क पूरी तरह कट गया था, लोगों को भारी मुश्किलों के बीच पैदल ही सफर करना पड़ रहा है।
लिमचागाड़ में तभी से सेना, BRO aur अन्य एजेंसियां बेली ब्रिज निर्माण में दिन रात जुटी थी। रविवार को बेली ब्रिज तैयार किया है, जिसे पैदल आवाजाही के लिए तो खोल दिया गया है। जल्द ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed