भारी बारिश के अलर्ट, इन जिलों में स्कूल रहेंगे बंद, केदारनाथ यात्रा पर तीन दिन तक रोक

रैबार डेस्क: मौसम विभाग के रेड अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड के कई जिलों में स्कूलों के लिए अवकाश घोषित किया गया है। वहीं रुदप्रयाग जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए अगले तीन दिनो तक केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर जैसे मसूरी, ऋषिकेश, काशीपुर, रानीखेत, कोटद्वार और इनके आस पास के क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा और तीव्र से बहुत तीव्र दौर/तूफान/बिजली गिरने की बहुत की आशंका है। इसके अलावा देहरादून, हरिद्वार, टिहरी , पौड़ी, नैनीताल पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर व ऊधमसिंह नगर में कम से मध्यम स्तर की बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।
इसी चेतावनी के मद्देनजर नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पौड़ी जिलों में 12वीं तक की स्कूलों का अवकाश घोषित किया गया है।
जबकि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र अगले 3 दिनों के श्री केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। वॉर्निंग सिस्टम का परीक्षण किया गया है और नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की यात्रा अगले तीन दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोक दी गई है। सभी राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोनों में 24 घंटे जेसीबी व पोकलैंड मशीनें तैनात की गई हैं, ताकि मार्ग बाधित होने पर तुरंत खोलने की कार्रवाई हो सके।