देहरादून: केबल डालने के विवाद ने तूल पकड़ा, पुलिसकर्मियों पर महिला,उसकी बेटी से मारपीट का आरोप, महिला आयोग ने लिया संज्ञान

रैबार डेस्क: देहरादून में फौजी की पत्नी संतोष रावत उनकी बेटी की पुलिस से झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। रेसकोर्स क्षेत्र में एक महिला और उसकी बेटी की महिला पुलिसकर्मियों से झड़प और मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। अब सीओ डालनवाला को इस प्रकरण की जांच सौंपी गई हैष साथ ही महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लिया है और सोमवार को दोनों पक्षों को पेश होने के लिए तलब किया है।
बता दें कि नेहरू कालोनी थाना पुलिस पर संतोष राय ने बुरी तरह से पिटाई करने का आरोप लगाया है। पाड़ित महिला संतोष रावत का आरोप है कि महिला पुलिसकर्मियों ने उसको और उसकी 18 साल की बेटी को बहुत बुरी तरह से पीटा। उनके साथ बदतमीजी की गई। यही नहीं उससे धमकाकर लिखवाया गया कि उसी ने पुलिस के साथ अभद्रता की।
उधर महिला पुलिसकर्मियों की तरफ से कहा जा रहा है कि एक महिला और उसकी बेटी ने मौके पर पहुंची महिला दरोगा और महिला कांस्टेबल से अभद्रता करते हुए हाथापाई कर दी। इस दौरान दरोगा का गला पकड़ने, वर्दी फाड़ने और ईंट मारने का भी प्रयास किया गया।
दरअसल संतोष रावत ने बिजली की तारों को घऱ की दीवारों से सटाकर अंडरग्राउंड करने का विरोध किया था। उसने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर भी कर दी थी। इसके बावजूद उनके पड़ोसी मंजीत सिंह, पुलिस कांस्टेबल सत्यवीर चौधरी और नरेंद्र रावत के साथ आए तारों को लगाने पर जोर दिया। इस बीच पुलिसकर्मी ने संतोष राय और उनकी बेटी के साथ दुर्व्यव्यहार किया। संतोष के मुताबिक सीएम पोर्टल पर शिकायत से पुलिसकर्मी भड़क गये और शाम चार बजे 112 में एक महिला दारोगा और आठ-दस लोग आए और तारें लगाने लगे। इस पर संतोष ने आपत्ति की और वीडियो बनाना शुरू किया तो पुलिसकर्मी भड़क गये और फोन छीन लिया। इसके बाद मां-बेटी को लात-घूंसों से पीटा गया। संतोष का आरोप है कि इसके बाद पुलिसकर्मी उसे घसीटते हुए गाड़ी में बिठाकर थाने ले गये और वहां उसके साथ थर्ड डिग्री जैसा सुलूक किया गया। संतोष के अनुसार उसे रात 10 बजे के बाद इस शर्त पर छोड़ा गया कि वह किसी से शिकायत नहीं करेगी। उससे लिखवाया गया कि पुलिस के साथ अभद्रता की।
अब इस मामले की जांच सीओ डालनवाला को सौंप दी गई है। साथ ही महिला आयोग ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों को सोमवार को आयोग के सामने पेश होने को कहा है।