कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत का बड़ा आरोप, खनन के पैसे से भाजपा ने भरा अपना घर

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में अवैध खनन हमेशा बड़ा सियासी मुद्दा रहा है। अब कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने धमाकेदार बयान से सि.सत गरमाने के आसार हैं। हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया है कि भाजपा ने खनन के पैसों से अपना घर भरा है। हरक का आरोप है कि खनन के पैसे से जुटाए 30 करोड के फंड से ही भाजपा चल रही है।
बुधवार को हरक सिंह रावत ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा है कि भाजपा जिस फंड से अपनी राजनीति और कार्यक्रम संचालित करती है, उसमें खनन कारोबारियों का पैसा शामिल है। उन्होंने यहां तक दावा किया कि इस फंड में उन्होंने स्वयं भी योगदान दिलवाया था। हरक सिंह रावत ने बताया कि भाजपा की ओर से बनाई गई 30 करोड़ रुपये की एफडी में उनका भी सीधा रोल है। उन्होंने खुलासा किया कि रामनगर क्षेत्र के खनन कारोबारियों से उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर करीब 10-10 लाख रुपये जुटाए और कुल मिलाकर एक करोड़ रुपये से अधिक राशि भाजपा के खाते में जमा कराई। इस पैसे का इस्तेमाल भाजपा अपने तमाम राजनीतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों के लिए करती रही है।
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में वह खुद को भी दोषी मानते हैं, क्योंकि उन्होंने उस समय पार्टी के हित में यह धन एकत्र किया था। लेकिन अब उनका मानना है कि इस पर सच्चाई सामने आनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) से गंभीरता से जांच की मांग भी की है। हरक सिंह का कहना है कि अगर ईडी इस फंडिंग की निष्पक्ष जांच करे तो भाजपा के कई बड़े नेताओं का असली चेहरा सामने आएगा और उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी।
हरक के बयान के बाद फिर एक बार खनन का मुद्दा गरमा सकता है। ये मुद्दा बड़े राजनीतिक विवाद का रूप ले सकता है।