पौड़ी: युवक ने कार के भीतर गोली मारकर की आत्महत्या, BJP नेता पर लगाया पैसे हड़पने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

रैबार डेस्क: पौड़ी जिले से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां प्रॉपर्टी और पैसों के मैटर को लेकर तलसारी गांव निवासी एक युवक ने अपनी कार में खुद को गोली मार दी। खुदकुशी से पहले युवक ने एख वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है जिसमें वह हिमांशु चमोली नाम के व्यक्ति पर पैसों के लेन देन को लेकर आरोप लगा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह मामला पौड़ी जनपद के तलसारी गांव से सामने आया है। जहां निवासी जितेंद्र सिंह (32 वर्ष), पुत्र सतीश चंद्र ने आज सुबह अपनी कार में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि यह खौफनाक कदम उठाने से पहले जितेंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें उसने आत्महत्या के लिए उकसाने की बात कही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वीडियो में जिस व्यक्ति पर आरोप लग रहा है उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
मृतक युवक के वायरल वीडियो में युवक प्रॉपर्टी के लिए पैसों के लेन देन की बात कर रही है। वीडियो में मृतक ने दावा किया है कि हिमांशु चमोली नाम के व्यक्ति ने प्रॉप्रटी के नाम पर उससे करीब 55 लाख रुपए लिए, इसका कोई एग्रीमेंट भी नहीं करवाया औऱ जब उसने पैसे लौटाने की बात कही तो हिमांशु ने उससे किनारा कर लिया। मृतक ने दावा किया कि हिमांशु ने उसे मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर रकम ऐंठी। हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बात का खंडन आया है । सीएम ऑफिस के मुताबिक हिमांशु चमोली नाम का कोई ओएसडी कार्यालय में तैनात नहीं है, औऱ न ही इस नाम से किसी का नियुक्ति पत्र कभी जारी हुआ है।हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस बात का खंडन आया है । सीएम ऑफिस के मुताबिक हिमांशु चमोली नाम का कोई ओएसडी कार्यालय में तैनात नहीं है, औऱ न ही इस नाम से किसी का नियुक्ति पत्र कभी जारी हुआ है। लेकिन आरोपी व्यक्ति भाजपा युवा मोर्चा से जुड़ा हुआ है। पीएम मोदी, सीएम धामी समेत भाजपा संगठन के लोगों के साथ उसके फोटो मौजूद हैं। मामला तूल पकड़ता देख युवा मोर्चा ने उसे प्रदेश मंत्री के पद से हटा दिया है।