2025-09-11

पौड़ी: जितेंद्र की मौत का जिम्मेदार BJP नेता हिमांशु गिरफ्तार, पुलिस ने की आरोपों की पुष्टि, शव को लेकर सड़क पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

रैबार डेस्क:  प्रॉपर्टी के सौदे में लेन देन को लेकर पौड़ी के युवक जितेंद्र की खुदकुशी पर बवाल बढ़ता जा रहा है। जितेंद्र के शव को लेकर आज श्रीनगर में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पुलिस जब शव को ले जा रही थी तो ग्रामीण वहां इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने लगे। उनकी मांग है कि सरकार इस मामले में आरोपी पर कठोर कार्रवाई करे, तब जाकर ही अंतिम संस्कार करने दिया जाएगा। उधर पौड़ी पुलिस ने फिर इस मामले पर बयान जारी करते हुए कहा है कि पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी के आरोपों को स्वीकार किया है जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।

पौड़ी के तलसाली गांव के रहने वाले 32 वर्षीय जितेंद्र ने 21 अगस्त को तड़के 4 बजे अपनी कार में बैठकर खुद को गोली मार दी थी। खुदकुशी से पहले जितेंद्र ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने प्रॉपर्टी के लेन देन के संबंध में आरोप लगाया था कि बीजेपी से जुड़े नेता हिमांशु चमोली ने उसे ठगा है। उसके 35 लाख रुपए ऐंठे हैं, जिस वजह से वो ये खतरनाक कदम उठाने जा रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।

संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद तलसारी गांव और आसपास के लोग श्रीनगर पहुंचे औऱ जितेंद्र के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की। इस दौरान परिजनों के साथ स्थानीय लोग जितेंद्र की बॉडी को कीर्तिनगर पुल पर ले जाना चाह रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया। परिजन भी कार्तिनगर जाने पर अड़े रहे और कार्तीनगर पुल पर झरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए मांग की कि जब तक जितेंद्र के हत्यारों पर सख्त कार्रवाई के आदेश सरकार की ओर से नहीं आते, तब तक वे अंतिम संस्कार नहीं करने देंगे।  

इस मामले पर पौड़ी पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि पुलिस द्वारा मृतक के मोबाइल की जांच व अन्य जांच करने पर यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतक व आरोपी हिमांशु चमोली प्रापर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं जिनके बीच रानीपोखरी क्षेत्र में 3.5 बीघा भूमि के एक प्लॉट की डील हुई थी, जिसके लिए मृतक द्वारा लगभग ₹35 लाख का भुगतान हिमांशु चमोली को किया गया। हिमांशु चमोली ने न तो उस जमीन का सेटलमेंट किया गया और ना ही मृतक के पैसे वापस लौटाये। साथ ही मृतक के फोन करने पर न तो फोन रिसीव किया गया और ना ही कोई रिसपांस दिया गया जिस कारण मृतक मानसिक रूप से परेशान रहने लग गया। मृतक के फोन में मृतक द्वारा 06 अगस्त व 18 अगस्त के सुसाइड करने सम्बन्धी वीडियो भी रिकार्ड किये गये थे जिनसे यह पुष्टि होती है कि मृतक पैसे डूबने से मानसिक रूप से काफी परेशान था जिसके कारण मृतक द्वारा आत्महत्या करने का मन बनाया गया था। क्योंकि यह पैसे मृतक द्वारा इधर-उधर से जमा किये गये थे।

पुलिस के मुताबिक इस सम्बन्ध में जमीनी दस्तावेजों व बैंक डीटेल आदि की विस्तृत जांच पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ हेतु आरोपी हिमांशु चमोली को पूछताछ हेतु थाने लाया गया था पूछताछ में आरोपी द्वारा इस बात को बताया कि हमारे बीच में प्रॉपर्टी की डील हुई थी लेकिन हम दोनों के बीच सेटलमेंट नहीं हो पाया मेरा पैसा डूब गया था और मुझे फाइनेंसशियल रूप से नुकसान हुआ। प्राप्त साक्ष्यों और पूछताछ में मृतक द्वारा लगाये गये आरोपों की पुष्टि होने पर हिमांशु चमोली को गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकरण में और भी साक्ष्यों का संकलन कर गहनता से जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएगें उनके अनुरूप विधिनुसार कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed