मोरी में दुखद हादसा- यूटिलिटी को साइड देते वक्त कार सवार का सिर धड़ से अलग हुआ

रैबार डेस्क: शुक्रवार शाम को उत्तरकाशी के मोरी नैटवाड़ क्षेत्र में दुखद हादसा हो गया। यहां चलती कार से सिर बाहर निकालना एक युवक को भारी पड़ गया। साइड देते वक्त कार सवार यूटिलिटी वाहन से टकरा गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में 3 अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक चिन्यालीसौड़ के दिचली जोगथ गांव के नवीन रमोला नैटवाड इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पद पर थे। और ऑल्टो गाड़ी न UK07HA2270 से घऱ कीतरफ जा रहे थे। रास्ते में यूटिलिटी वाहन को साइड देते वक्त नवीन से कार की विंडो से सिर बाहर निकाल रखा था। इसी दौरान तेजी से यूटिलिटी वाहन गुजरा और नवीन के सिर को धड़ से अलग करते हुए निकल गया।
हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के समय वाहन में 3 अन्य लोग भी सवार थे, जिनको भी चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है।