पौड़ी: बैजरो में स्कूल जाते वक्त नयार नदी में गिरा कक्षा 9 का छात्र, मौके पर मौत

रैबार डेस्क: पौड़ी जनपद के बैजरो क्षेत्र में आज सुबह दुखद हादसा हो गया। यहां बाइक से स्कूल जा रहा एक छात्र छिटककर उफनाती पूर्वी नयार में जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7.30 बजे आर्यन कुमार पुत्र जितेन्द्र कुमार ग्राम रीठाधार अपने सहपाठी सुजल के साथ बाइक पर सवार होकर राजकीय इंटर कालेज स्यूंसी जा रहे था। आर्यन बाइक पर पीछे बैठा था। हाइवे 309 पर पंचपुरी पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकरा गई। जिससे आर्यन छिटककर पूर्वी नयार नदी में जा गिरा। बरसात के कारण नयार नदी उफान पर है। आर्यन को 2 किलोमीटर दूर बंगारगांव के पास ग्रामीणों ने नदी से निकाला और उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक बाइक सुजल चला रहा था जो कि सड़क पर ही गिर गया जबकि पीछे बैठा आर्यन छिटक कर नदी में जा गिरा। मृतक छात्र कक्षा 9वीं का छात्र था।
सूचना मिलते ही थलीसैण पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में गम का माहौल है।