लालकुआं में स्कूल बस सड़क से खाई की तरफ पलटी, एक दर्जन बच्चों को आई चोटें

रैबार डेस्क : नैनीताल जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बरेली रोड के जयपुर बीसा गांव में बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में 10 से 15 बच्चों के घायल होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बीएलएम एकेडमी की एक निजी स्कूल की बस जयपुर बीसा गांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद बसमें चीख पुकार मच गई। हादसे के समय बस में 36 बच्चे सवार थे। दुर्घटना में 10 से 15 बच्चों को चोटें आईं है। जबकि बस परिचालक का पैर फ्रैक्चर हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। घायलों को तत्काल मुखानी स्थित साई अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार गंभीर रूप से घायल बच्चों का एक्स-रे करवाया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रामपुर रोड क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। जयपुर बीसा चौराहे पर सामने से आ रहे एक अन्य स्कूल वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। वहीं ग्राम प्रधान का आरोप है इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी जिला प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा।