2025-10-08

मौसम का रेड अलर्ट, चारधाम यात्रा, हेमकुंड साहिब यात्रा पर 5 सितंबर तक लगी रोक

रैबार डेस्क : उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में बहुत भारी बारिश की संभावना है। इसके कारण जगह भूस्खलन, बाढ़ की स्थिति हो सकती है। मौसम विभाग ने सभी जिलों के लिए अगले 24 घंटे का रेड अलर्ट और उसके बाद अगले 24 घंटों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसी को देखते हुए सरकार ने 5 सितंबर तक चारधाम यात्रा और हेमकुंड यात्रा पर रोक लगा दी है।

गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने बताया कि भारी बारिश से प्रदेश में कई जगह भूस्खलन या मलबा आने से मार्ग बाधित हो रहे हैं। जिन्हें सरकार प्राथमिकता पर खोल रही है, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए, फिलहाल चारधाम एवं हेमकुंट साहिब यात्रा को 5 सितम्बर 2025 तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।

गढ़वाल कमिश्नर ने यात्रियों से अपील की है कि वे प्रतिकूल मौसम की स्थिति को देखते हुए फिलहाल यात्रा मार्गों पर प्रस्थान न करें तथा प्रशासन द्वारा जारी परामर्श का पालन करें। मौसम सामान्य होने एवं मार्ग पूरी तरह सुरक्षित पाए जाने के उपरांत यात्राओं को पुनः प्रारम्भ किया जाएगा।

बता दें कि आझ सुबह केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मुनकटिया के पास भूस्खलन हो गया था, जिससे यात्रा रोक दी गई थी। इस हादसे में यात्रियों से भरी बोलेरो पर बोल्डर गिर गए थे जिससे दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

भारी बारिश के कारण बदरीनाथ यात्रा मार्ग जगह जगह बंद है। यात्रियों को पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। यमुनोत्री मार्ग पर भी लगातार भूस्खलन से यात्रा संभव नहीं है। धराली आपदा के कारण गंगोत्री मार्ग 25 दिन बंद रहने के बाद 30 अगस्त को खोला जा सका, लेकिन अभी यात्रियों की आवाजाही नहीं हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed