केदारनाथ मार्ग: सोनप्रयाग में शटल पार्किंग का बड़ा हिस्सा धंसा, कई वाहन आए चपेट में

रैबार डेस्क: रुद्रप्रयाग जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। केदारनाथ जाने वाले सोनप्रयाग-गौरीकुंड मार्ग पर भू-धंसाव की गंभीर घटना सामने आई है। सोनप्रयाग की शटल पार्किंग का एक बड़ा हिस्सा भू-धंसाव की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है। हादसे में पार्किंग में खड़े कई वाहन आंशिक रूप से धंस गए, जबकि कुछ वाहन सड़क के किनारे लटक गए।
राहत की बात यह रही कि घटना के समय पार्किंग में मौजूद लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया और किसी किसी बड़े नुकसान को टाल दिया। सोनप्रयाग पुलिस द्वारा स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र को खाली करवा दिया गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों और यात्रियों को इस क्षेत्र से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मलबा हटाने और धंसे वाहनों को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाला।
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब क्षेत्र में चारधाम यात्रा के चलते भारी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक मौजूद हैं। सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यही शटल पार्किंग प्रमुख केंद्र है। चारधाम यात्रा पर 5 सितंबर तक रोक लगी है, ऐसे में कई यात्री सोनप्रयाग के होटलों में रुके हैं। भू-धंसाव के चलते अब पर्यटकों की गाड़ियां पार्किंग से हटाई जा रही हैं, जिससे यात्रा व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।