रुड़की: चाय समोसे के साथ सड़क के बीचोंबीच गड्ढे में खोला रेस्टोरेंट, लगाए भाजपा के झंडे

रैबार डेस्क: रुड़की में सड़क के गड्ढे के बीचोंबीच भाजपा के झंडे लगा हुआ रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर चर्चा में बना हुआ है। सड़क के बीचोंबीच विशालकाय गड्ढे के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि ये भ्रष्टाचार का रेस्टोरेंट है। नेता-अधिकारी बार बार शिकायत तके बावजूद आंख मूंदकर बैठे हैं जिससे आम नागरिकों को खतरा बना हुआ है।
दरअसल रुड़की के समाजसेवी दीपक लखवान ने केएल डीएवी डिग्री कॉलेज मार्ग पर बीच सड़क पर बने विशाल गड्ढे को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया। लखवान गड्ढे के बीच दो स्टूल और कैनोपी लेकर बैठ गए। उन्होंने गड्ढे के चारों तरफ बीजेपी के झंडे टांग दिए और वहां बैठकर चाय समोसा खाने लगे। अनोखे प्रदर्शन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दीपक लखवान इसे करप्शन का रेस्टोरेंट करार दे रहे हैं।
उनका कहना है कि जिस सड़क को करोड़ों की लागत से बनवाया गया था, वह कुछ ही महीनों में धंस गई। सड़क के बीचोंबीच विशालकाय गड्ढा बन गया है जो किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। दीपक लखवान का आरोप है कि बार बार शिकायत क बाद भी कोई इस पर सुध नही ले रहा है। ये महज लापरवाही नहीं बल्कि नेताओं और ठेकेदारों की मिलीभगत और कमीशनखोरी का जीता-जागता सबूत है।