पौड़ी: खाना खाकर आंगन में खेल रही 4 साल की बच्ची को गुलदार ने बनाया शिकार, लोगों में आक्रोश

रैबार डेस्क: पहाड़ में वन्यजीवों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार रात को पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट गांव में घर के पास खेल रही 4 साल की बच्ची को गुलदार ने निवाला बना लिया। इस हादसे के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार पौड़ी जनपद के पोखड़ा ब्लॉक के श्रीकोट गांव में जितेंद्र सिंह की 4 साल की बच्ची रिया रात करीब 8.30 बजे को खाना खान के बाद आंगन में खेल रही थी। इस दौरान घात लगाकर बैठ गुलदार ने रिया पर हमला कर दिया और घसीटते हुए जंगल की तरफ ले गया।
गुलदार के हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के साथ परिजन टॉर्च लेकर बच्ची की तलाश में गए जहां घर से थोड़ी दूर जंगल में रिया का शव बरामद हुआ। मासूम की मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है.
घटना की सूचना मिलते ही गढ़वाल वन प्रभाग के रेंजर नक्षत्र शाह अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए। वन विभाग ने आसपास के क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है और गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए टीमों को सतर्क किया गया है