2025-09-18

देहरादून: आपदा से कट गया कई गांवों का संपर्क, प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर से पहुंचाया राशन

रैबार डेस्क: आपदा ने देहरादून के ग्रामीण इलाकों में जमकर कहर बरपाया है। कई मुख्य सड़कें और पुल ध्वस्त होने से कई गावों का संपर्क पूरी तरह कट गया है। रास्ते भी टूटे हैं। स्थानीय बाजारों में कहर बरपा है। ऐसे में प्रभावित क्षेत्रों में राशन का संकट न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने हेलिकॉप्टर की मदद से रसद सामग्री पहुंचाई है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जिला प्रशासन ने आपदा प्रभावित गांव फुलेत, सरखेत छमरौली, सिल्ला,  क्यारा और आसपास के गांवों में राशन सामग्री को एयरलिफ्ट करके पहुंचाया। आपदा के बाद करीब 60 परिवारों का संपर्क पूरी तरह कट गया है ऐसे में राहत सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाई एसडीएम कुमकुम जोशी ने। सहस्त्रधारा हेलीपैड से प्रभावित 60 परिवारों के लिए 150 किट सामान पहुंचाया गया। जिसमें दाल चावल आटा नमक चीनी आदि सभी जरूरी सामग्री शामिल है।

सोमवार रात देहरादून में आसमानी कहर टूटने के बाद जिला प्रशासन रातभर मुस्तैद रहा। एसडीएम कुमकुम जोशी रातभर मौके पर रही। मंगलवार को भी प्रभावित क्षेत्रों में राहत औऱ बचाव कार्यों में तत्परता से जुटा रहा। दिनभर डीएम और एसएसपी पैदल ही आपदा प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहे डीएम ने आपदा पीड़ितो से राहत शिविर में मिलकर ढांढस बंधाया तथा प्रभावितों हर संभव सहायता को भरोसा दिलाया। सुरक्षित स्थानों में किराए पर शिफ्ट होने के लिए प्रभावित प्रति परिवार को जिला प्रशासन 4-4 हजार रुपए की धनराशि प्रतिमाह प्रदान करने की घोषणा भी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed