पकड़ा गया पेपर लीक घोटाले का मास्टरमाइंड खालिद मलिक, दो घंटे तक हुई पूछताछ, उगल सकता है कई राज

रैबार डेस्क: UKSSSC पेपर लीक घोटाले में पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पेपर लीक का मास्टरमाइंड माना जाने वाला खालिद मलिक पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी खालिद को हरिद्वार पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार किया और उसे देहरादून पुलिस पूछताछ के लिए देहरादून लेकरआई है।
खालिद की तलाश में दो दिनों से पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। हरिद्वार में खालिद के घर पर छापेमारी की गई थी और दस्तावेज खंगाले गए थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल औरदेहरादून एसएसपी अजय सिहं ने खालिद की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
एसएसपी अजयच सिंह ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके नेटवर्क व सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तारी के बाद करीब दो घंटे तक एसओजी ऑफिस में आरोपी से गहन पूछताछ की गई और फिर उसे देहरादून लाया गया। सूत्रों के अनुसार, खालिद को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा ताकि उससे घोटाले से जुड़े पूरे रैकेट का खुलासा किया जा सके।
बता दें कि इससे पहले खालिद की दूसरी बहन साबिया को भी देहरादून पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया था। रविवार को पेपर लीक केस में पुलिस ने खालिद समेत 5 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। खालिद, उसकी बहन साबिया को आज गिरफ्तार किया गया, जबकि खालिद की एक औऱ बहन हिना और टिहरी में एसिस्टेंट प्रोफेसर पद पर कार्यरत सुमन पहले ही पुलिस हिरासत में हैं। एक अज्ञात को भी पुलिस ने मामले में आऱोपी बनाया है।