पेपर लीक पर बड़ा अपडेट, हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में SIT करेगी जांच, परीक्षा परिणाम पर रोक

रैबार डेस्क: पेपर लीक के आंदोलन के बीच धामी सरकर ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पेपर लीक मामले की जांच के लिए हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने का फैसला लिया है। एसआईटी एक महीने के भीतर जांच पूरी करेगी। और जांच पूरी होने तक UKSSSC परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया जाएगा।
मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बताया कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बनाई जाएगी। एसआईटी को एक महीने के अंदर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को सौंपनी होगी। जांच पूरी होने तक रविवार को हुई परीक्षा कापरिणाम घोषित नहीं किया जाएगा। मुख्य सचिव ने कहा कि हम इस पूरी घटना से बहुत कुछ सीख रहे हैं और अगर कहीं पर कुछ कमी रही है तो उसे सही किया जाएगा। क्योंकि राज्य सरकार यह नहीं चाहती कि युवाओं के साथ किसी तरह का धोखा हो । जिन लोगों ने भी यह षडयंत्र किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्य सचिव ने लोगों से अपील की है कि अगर ऐसे किसी भी मामले की जानकारी किसी भी व्यक्ति के पास है तो वह राज्य सरकार, शासन और पुलिस से जानकारी साझा कर सकता है।