बिहार के लोगों को घरों की नेमप्लेट लगाने का ठेका, सीएम ने रद्द किया टिहरी, उत्तरकाशी के DPRO का आदेश

रैबार डेस्क: टिहरी और उत्तरकाशी में घरों पर स्लोगन लिखने और नेमप्लेट लगाने का काम बिहार के लोगों को देने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस संबंध में डीपीआरओ का आदेश वायरल हो गया था जिसके बाद सीएम धामी ने संज्ञान लेते हुए टिहरी और उत्तरकाशी डीपीआरओ के आदेशों को रद्द कर दिया है।
बता दें कि कुछ दिन पहल जिला पंचायती राज अधिकारी उत्तरकाशी का एक पत्र जारी हुआ था जिसमें बिहार निवासी उपेंद्र कुमार को मकानों में नंबर प्लेट लगाने और स्लोगन लिखने के लिए ठेका दिया गया था। इसके लिए उपेंद्र कुमार को प्रति परिवार 40 रुपए वसूल करने थे। कुछ इसी तरह का आदेश टिहरी के जिला पंचायतीराज अधिकारीकी ओऱ से भी जारी किया गया था जिसमें ये ठेका बिहार के रहने वाले निपेंद्र कुमार को दिया गया था।
सोशल मीडिया पर दोनों पत्र वायरल हुए जिसके बाद बवाल मच गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले का संज्ञान लेते हुएटिहरी और उत्तरकाशी के डीपीआरओ के द्वारा जारी किए गए आदेशों को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री ने मामले की पूरी जांच कराने और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने उक्त प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए इस संबंध में अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि सरकार के संकल्प के अनुरूप सभी योजनाएँ और कार्यक्रम जनहित, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ लागू होने आवश्यक हैं। सभी कार्यों में स्थानीय लोगों के रोजगार और हितों का पूरा ध्यान रखने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने दोहराया कि रू. 10 करोड़ तक के सरकारी अधिप्राप्तियों में स्थानीय लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने हेतु सरकार के द्वारा जारी आदेशों का हर स्तर पर सख्ती से अनुपालन किया जाए।
उधर इस मामले पर टिहरी डीएम ने भी जिला पंचायतीराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।