2025-11-20

फ्यूज कारतूस पर कांग्रेस में घमासान, हरक को हरदा ने दिया जवाब कारतूस का खोखा भी बड़े कमाल का

रैबार डेस्क: उत्तराखंड कांग्रेस की नई टीम की घोषणा के साथ पार्टी 2027 की तैयारियों में जुट गई है, लेकिन पार्टी के नेताओं की कुछ बातें विवाद बनकर सामने आ रही हैं। कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के प्रभारी हरक सिंह रावत ने कहा है कि 2027 में पार्टी केवल जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देगी, फ्यूज कारतूसों को नहीं। हरक के इस बयान पर हरीश रावत ने पलटवार करते हुए कहा कि कभी कभी कारतूस का खोखा भी बड़े कमाल का हो जाता है।

बता दें कि हरक सिंह रावत का बयान 2027 के चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन के सिलसिले में आया था। पिछले चुनाव में कांग्रेस ने टिकट बंटवारे में भारी गलतियां की थी जिसका खामियाजा उसे चुनाव हारकर चुकाना पड़ा था। अब हरक सिंह रावत ने कहा है कि 2027 में एक-एक सीट जरूरी है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक-एक सीट का विश्लेषण करेगी। जरूरी नहीं कि हर नेता हर सीट पर चुनाव जीते। वह उस सीट के लिए बोझ भी हो सकते हैं। इसलिए हम हर सीट का एनालिसिस करेंगे। अगर कोई नया व्यक्ति जीतने की स्थिति में होगा तो उसको मौका देंगे। हरक सिंह ने कहा कि पार्टी में कई घिसे-पिटे लोग फ्यूज कारतूस होते हैं। हम ऐसे लोगों को टिकट नहीं देंगे। हमारे प्रत्याशी के भीतर आक्रामकता होनी चाहिए।

हरदा बोले – कारतूस का खोखा भी अहम

टिकट बंटवारे पर हरक के फ्यूज कारतूस वाले बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत प्रतिक्रिया देते नज़र आये। उनका कहना है कि कभी तो वो लोग भी काम आए होंगे। दुश्मन को गिराने में जो कारतूस काम आया है, उसका फ्यूज खोखा भी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए तो हमारे घरों की दीवारों पर भी हम अपने बुजुर्गों की फोटो लगाते हैं। इशारों-इशारों में उन्होंने यह भी कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में जिसकी जैसी उपयोगिता होगी, जैसा समय चाहेगा, उस हिसाब से काम होगा।

इस पूरे वाद विवाद पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, गणेश गोदियाल बोले कि स्वाभाविक है, टिकट उसे ही मिलना चाहिए, जिसमें जीतने की क्षमता हो। मैं अपने बारे में यह बात लागू करता हूं कि अगर तटस्थ सर्वे में मैं विजेता प्रत्याशी नहीं बन रहा हूं तो निश्चित तौर पर मेरी जगह जीत के दावेदार प्रत्याशी को टिकट देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed