पहाड़ी दगड़्या संस्था ने इंटर कालेज जखेटी के 38 छात्र छात्रों को बांटी शिक्षण सामग्री
रैबार डेस्क: पहाड़ी दगड़्या सामाजिक संस्था की ओर से पौड़ी जनपद के इंटर कालेज जखेटी के छात्र छात्राओं को निशुल्क अध्ययन सामग्री, जूते, ड्रेस वितरित की गई।

पहाड़ी दगड़्या प्रदेशभर के स्कूलों में निर्धन गरीब छात्र छात्राओं की शिक्षा में साथी बनते हुए उनकी मदद करता आ रहा है। इंटर कालेज जखेटी में पिछले वर्षों में भी मदद का हाथ बढ़ाया गया। शैक्षणिक सत्र 2025-26 में भी ये कारवां निरंतर बढञता गया और संस्थ के प्रतिनधियों की ओर से विद्यालय के 38 गरीब वंचित छात्र छात्राओं को स्कूल बैग, ड्रेस, जूते, गर्म स्वेटर और वर्षभर का शुल्क वितरित किए गए। समिति का कहना है कि समाज में मिलजुलकर वंचितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए जिससे खासतौर से पहाड़ी क्षेत्र में किसी भी बच्चे का शिक्षा का सपना अधूरा न रहे।
