हरिद्वार में हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर पेशी के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, दो पुलिसकर्मी भी घायल
रैबार डेस्क : हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पेशी पर लाए गए कुख्यात गैंगस्टर विनय त्यागी पर अज्ञात हमालावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में विनय त्यागी को दो गोलियां लगी हैं, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। विनय त्यागी कुख्यात अपराधी सुनील राठी का गुर्गा है। इस वारदात में सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर एक्ट में रुड़की जेल में बंद विनय त्यागी को पुलिस अभिरक्षा में लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था। जैसे ही वे फ्लाईओवर के पास पहुंचे, घात लगाकर बैठे हमलावरों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से विनय त्यागी लहूलुहान होकर गिर पड़ा। बीच-बचाव और जवाबी कार्रवाई की कोशिश में दो पुलिस कांस्टेबल भी चोटिल हुए हैं।इसी दौरान लक्सर ओवरब्रिज पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग की। इस गोलाबारी में पुलिस की गाड़ी में मौजूद मोस्ट वांटेड अपराधी विनय त्यागी को दो गोलियां लगी हैं। वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए ।
पुलिस तत्काल विनय त्यागी को लेकर हॉस्पिटल पहुंची, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विनय त्यागी को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। विनय त्यागी पर लूट और डकैती समेत 40 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। आज विनय त्यागी की लक्सर एसीजेएम कोर्ट में पेशी थी। इस घटना के बाद एसपी देहात समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे इलाके में इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है।
दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने लक्सर सहित जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं और हमलावरों की तलाश में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। विनय त्यागी का संबंध सुनील राठी गैंग से होने के कारण पुलिस इसे आपसी रंजिश या गैंगवार से जोड़कर देख रही है।
