अंकिता केस में VIP का रहस्य: उर्मिला के आरोपों पर सामने आया दुष्यंत गौतम का बयान
रैबार डेस्क: अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम के खुलासे पर उत्तराखंड की सियासत में भूचाल ला दया है। पूर्व भाजपा विधायक की पत्नी का दावा करने वाली उर्मिला सनावर ने अंकिता केस के वीआईपी के नाम का खुलासा किया था। उर्मिला ने आरोप लगाया था कि सुरेश राठौर ने उन्हें बताया था कि हत्याकांड के वक्त वनंतरा रिजॉर्ट में जो वीआईपी था उसका नाम गट्टू था। उर्मिला ने ये भी आरोप लगाया था कि गट्टू कोई औऱ नहीं बल्कि बीजेपी राष्ट्रीय संगठन मंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम हैं।
इन आरोपों के बाद उत्तराखंड की सियासत में हलचल मच गई। अब पहली बार दुष्यंत कुमार गौतम ने आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। दुष्यंत गौतम ने कहा कि मैंने राजनैतिक एवं सामाजिक जीवन में ईमानदारी, निष्ठा और चरित्र ही मेरी पहचान रही हैं। आज मन की पीड़ा शब्दों के रूप में सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से मुझ पर अनर्गल आरोप लगकार मेरी छवि को धूमिल की जा रही है। मैं ऐसे सभी लोगों को आगाह करना चाहता हूं कि इन पर मानहानि की कार्रवाई करूंगा। जहां से ये वीडियो शुरू हुआ उनके खिलाफ भी कार्रवाई के लिए मैनें गृह सचिव को पत्र लिखा है। गौतम ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी मेरी इस पीड़ा को समझते हुए, न्याय की इस लड़ाई में अन्याय के विरुद्ध मजबूती से मेरे साथ खड़े होंगे। अगर मेरे खिलाफ कोई भी सबूत, कागज मिला, तो में अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवन से संन्यास ले लूंगा।
