अंकिता के माता पिता ने सीएम से की मुलाकात, सीबीआई जांच की मांग रखी सामने, उर्मिला से आज SIT कर सकती है पूछताछ
रैबार डेस्क: अंकिता भंडारी केस में वीआईपी का नाम सामने आते ही सरगर्मियां बढञ चुकी हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के माता पिता को मुलाक़ात के लिए बुलाया। उधर मुलाकात के बाद अंकिता भंडारी के माता पिता ने जोरदार ढंग से CBI जाँच की मांग की है। इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी जारी किया है। उधर इस मामले में वीआईपी से संबंधित ऑडियो वायरल करने वाली उर्मिला सनावर से बुधवार को पुलिस ने गहन पूछताछ कीष उर्मिला आज एसआईटी के सामने पूछताछ के लिए पेश हो सकती है।
बुधवार रात को अंकिता भंडारी के माता-पिता ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से मुलाकात की। सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विधि-सम्मत, निष्पक्ष एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
सीएम से मुलाकात के बाद अंकिता भंडारी के माता-पिता ने जोर देकर कहा कि हमारी बेटी सबकी बेटी है, उसे न्याय मिलना ही चाहिए। और न्याय तब तक नहीं मिलेगा जब तक इस केस के वीआईपी का पता नहीं लगेगा। इसलिए वीआईपी की पहचान के लिए सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई जांच की जानी चाहिए। अंकिता भंडारी के माता पिता नें कहा कि उनकी बेटी तो दरिंदो का शिकार हो गईं लेकिन उत्तराखंड की किसी भी बेटी के साथ ऐसा न हो इसलिए वह इस लड़ाई कों लड़ रहें हैं। अंकिता के माता पिता ने मुख्यमंत्री ने काम एक पत्र भी जारी किया है।
उर्मिला से पूछताछ

अंकिता भंडारी हत्याकांड में अपने ऑडियो-वीडियो से उत्तराखंड की राजनीति में उथल-पुथल मचाने के पूरे 16 दिन बाद बुधवार को उर्मिला सनावर ने पुलिस को अपने बयान दर्ज कराए। इन ऑडियो-वीडियो को लेकर उर्मिला सनावर के खिलाफ देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी और थाना डालनवाला में मुकदमे दर्ज हुए थे, जिनके सिलसिले में दून पुलिस ने उर्मिला सनावर से बुधवार को पूछताछ की। उर्मिला सनावर द्वारा दिए गए बयानों की ऑडियो वीडियो रिकॉर्डिंग की गई। इस दौरान उर्मिला सनावर ने विवेचकों को सुरेश राठौड़ व उनके बीच बातचीत की ऑडियो क्लिप दी, जिनका वैज्ञानिक परीक्षण विधि विज्ञान प्रयोगशाला में कराया जाएगा। इस मामले में आज उर्मिला हरिद्वार में एसआईटी के सामने पूछताछ के लिए पेश हो सकती हैं।


