ठंड पर आस्था भारी, मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए उमड़ा जन सैलाब
रैबार डेस्क: माघ मकर संक्रांति पर्व के पावन अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान के श्रदग्धालुओं का सैलाब उमड़ा। घने कोहरे और भयंकर ठंड के बावजूद सुबह 4 बजे से ही हर की पैड़ी समेत तमाम गंगा घाटों पर भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान ढोल और दमाऊं की थाप के बीच देव डोलियों को भी गंगा स्नान कराया गया। गंगा के सभी घाटों पर लोग स्नान दान और पूजा करते देखे गए।
कड़कड़ाती ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। श्रद्धा ठंड पर भारी दिखाई पड़ रही है। घने कोहरे के बीच श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान और दान पुण्य कर पुण्य लाभ कमाया और सुख समृद्धि की कामना की।
मकर संक्रांति के पर्व के दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसी के साथ ही सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी हो जाते हैं। मकर संक्रांति के स्नान को काफी खास माना जाता है, इसलिए हरिद्वार में मकर संक्रांति पर मां गंगा में स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ती है। मकर संक्रांति के मौके पर देश भर से श्रद्धालु हरिद्वार आते हैं और गंगा में स्नान करके पुण्य की प्राप्ति करते हैं। ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने के उपरांत तिल और खिचड़ी का दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
